पंजाब (Punjab) में पहली बार, बठिंडा सेंट्रल जेल (Bathinda Central Jail) (Bathinda Jail) में एक ऐसी शुरुआत हुई है। जो देखते ही देखते चर्चाओं में छा गई है। ख़बर है ही कुछ ऐसी। दरअसल यहां पर पश्चिमी के कुछ विदेशी जेलों की तर्ज पर, जेल में बंद कैदियों और उनकी पत्नियों से निजी मुलाकात (Private Meeting With Wives) की व्यवस्था की गई है। इस बेहतर पहल की शुरुआत भी कर दी गई है। इसके पहले ही दिन 6 कैदियों की उनकी पत्नियों से प्राइवेट मुलाकात करवाई गई है। हालांकि ये मुलाकात शुरु-शुरु में अच्छे बर्ताव वाले कैदियों की ही करवाई जा रही है।
#BathindaCentralJail #PrivateMeetingInJail #PrivateMeetingWithWives #BathindaJail
bathinda central jail, central jail bathinda, private meeting in jail, private meeting with wives, Punjab Prisoners and wife meet, bathinda jail, Punjab News in Hindi, Latest Punjab News, punjab news, bathinda news, crime news, बठिंडा जेल, पंजाब न्यूज, बठिंडा न्यूज, क्राइम न्यूज, जेल में निजी मुलाकात, पत्नियों से निजी मुलाकात, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़